SSC Exams - 1000 Puzzles Series Set - 1

SSC EXAM 24|7
0
बैंक परीक्षाओं के लिए Reasoning Ability  का सबसे महत्वपूर्ण टॉपिक Puzzle है क्योंकि परीक्षा में इसका सबसे ज़्यादा महत्व होता है। बैंक परीक्षाओं के लिए इच्छुक उम्मीदवार दिए गए लेख में दिए गए बैंक परीक्षाओं के लिए Puzzle प्रश्नों का अभ्यास कर सकते हैं। बैंक परीक्षाओं के Reasoning Ability सेक्शन में Puzzle एक महत्वपूर्ण टॉपिक है, जो समग्र परीक्षा में महत्वपूर्ण महत्व रखता है। कई बैंक प्रीलिम्स परीक्षाओं में, अकेले Puzzle सेक्शन में 35 में से 10-15 अंक होते हैं, जो इसके महत्व को दर्शाता है। इस टॉपिक में महारत हासिल करने से उम्मीदवारों के परीक्षा स्कोर में काफ़ी वृद्धि हो सकती है। उम्मीदवारों को हर तरह की Puzzle  से परिचित होना चाहिए ताकि उन्हें परीक्षा के दौरान कठिनाई का सामना न करना पड़े।

कोई भी प्रश्न में अगर आपको समस्या हो या फिर आपसे वो प्रश्न नहीं बन पाय तो उसका Screen shot लेकर Whatsapp Group में हमे भेज सकते है।

अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो नीचे दिए गए ग्रुप कोई Join कर ले 👇

Whatsapp Group Join Now
Telegram Channel Join Now


टेस्ट देने के लिए Start The Quiz पर क्लिक करें 👇

Puzzle Quiz

1➤ Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये: 
आठ व्यक्ति A, B, C, D, K, L, M और N एक आठ मंजिला इमारत की विभिन्न मंजिलों पर रहते हैं और इमारत में आठ मंजिलें इस प्रकार हैं जिसमें भूतल की संख्या 1 है और उसके ऊपर वाली मंजिल की संख्या 2 और इसी प्रकार आगे. सबसे ऊपर वाली मंजिल की संख्या 8 है.B और A के मध्य केवल तीन व्यक्ति हैं, A जो M के ऊपर विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है. C और D की मंजिल के मध्य केवल दो व्यक्ति रहते हैं.  K, B के ठीक ऊपर वाली मंजिल पर रहता है. M एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है. C, N के नीचे एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है. L, N के नीचे लेकिन B के ऊपर किसी मंजिल पर रहता है.
Q1. निम्नलिखित में से कौन सबसे ऊपर वाली मंजिल पर रहता है? 
(a) A
(b) D
(c) K
(d) N
(e) इनमें से कोई नहीं

=> Answer-d

2➤ Q2. L निम्नलिखित में से किस मंजिल पर रहता है? 
(a) 1
(b) 3
(c) 7
(d) 5
(e) इनमें से कोई नहीं

=> Answer-c

3➤ Q3. K और C की मंजिल के मध्य कितनी मंजिले हैं? 
(a) 4
(b) 3
(c) 5
(d) 2
(e) इनमें से कोई नहीं

=> Answer-b

4➤ Q4. निम्नलिखित में से कौन से व्यक्ति C के ठीक ऊपर वाली मंजिल पर रहते हैं? 
(a) B
(b) K
(c) D
(d) A
(e) L

=> Answer-e

5➤ Q5. M की मंजिल के ऊपर कितने व्यक्ति रहते हैं? 
(a) 2
(b) 1
(c) 3
(d) 3 से अधिक 
(e) कोई नहीं 

=> Answer-d

6➤ Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:दस डब्बों को एक के ऊपर एक निम्नलिखित प्रकार से रखा गया है.

बॉक्स G और बॉक्स I के मध्य केवल दो बॉक्स हैं. G और H समान पंक्ति में नहीं हैं. E और H के मध्य दो से अधिक बॉक्स हैं. बॉक्स F, बॉक्स A के ठीक बाएं है. बॉक्स I, बॉक्स J के ठीक दायें है, बॉक्स J जो एक विषम संख्या वाली पंक्ति में है. बॉक्स C, बॉक्स F के ठीक ऊपर है. बॉक्स B विषम संख्या वाली पंक्ति में है. बॉक्स J, बॉक्स D के ठीक ऊपर रखा गया है.
   Q6. बॉक्स J और बॉक्स F के मध्य कितने बॉक्स हैं?
(a) कोई नहीं
(b) एक 
(c) दो
(d) तीन 
(e) तीन से अधिक

=> Answer-e

7➤ Q7. कौन सा बॉक्स, बॉक्स E के ठीक ऊपर रखा गया है? 
(a) B
(b) F
(c) D
(d) C
(e) कोई बॉक्स नहीं है

=> Answer-e

8➤ Q8. समान पंक्ति में बॉक्स B के दायें कितने बॉक्स रखे गए हैं?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो 
(d)  तीन
(e) तीन से अधिक

=> Answer-a

9➤ Q9. निम्नलिखित में से कौन से बॉक्स एक दुसरे के ऊपर रखे बॉक्स को दर्शाते हैं?
(a) B, J, D, H
(b) J, B
(c) C, A, J
(d) E, I, H
(e) इनमें से कोई नहीं

=> Answer-d

10➤ Q10. बॉक्स I और बॉक्स C के मध्य कितने बॉक्स रखे गए हैं?
(a)  कोई नहीं
(b) एक 
(c) दो
(d) तीन 
(e) तीन से अधिक 

=> Answer-a

11➤ Directions (11-15): निम्न जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
सात छात्र A, B, C, P, Q, R और S सोमवार से रविवार तक अलग-अलग खेल खेलते हैं। विभिन्न खेल हॉकी, क्रिकेट, बैडमिंटन, तीरंदाजी, गोल्फ, फुटबॉल और टेनिस हैं, लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हों।
C क्रिकेट खेलता है और C के बाद दो से अधिक छात्र नहीं खेलते है।S, बुधवार को खेलता है लेकिन फुटबॉल नहीं। R, बैडमिंटन खेलता है लेकिन हॉकी खेलने वाले से पहले खेलता है। P, B से ठीक पहले खेलता है, B जो गोल्फ खेलता है। Q, C के बाद टेनिस खेलता है। P, बृहस्पतिवार को नहीं खेलता है। A, न तो शुक्रवार और न ही रविवार को खेलता है।
Q11. P,निम्न में से कौन सा खेल खेलता है?
(a) तीरंदाजी
(b) फुटबॉल
(c) हॉकी
(d) गोल्फ
(e)इनमें से कोई नहीं

=> Answer-b

12➤ Q12. निम्नलिखित में से कौन हॉकी खेलता है?
(a) P
(b) S
(c) C
(d) A
(e) इनमें से कोई नहीं

=> Answer-d

13➤ Q13. निम्न में से किस दिन B खेलता है?
(a) बृहस्पतिवार
(b) शनिवार
(c) मंगलवार
(d) रविवार
(e) इनमें से कोई नहीं

=> Answer-c

14➤ Q14. निम्नलिखित में से कौन सा खेल बृहस्पतिवार को आयोजित किया जाता है?
(a) तीरंदाजी
(b) गोल्फ
(c) हॉकी
(d) बैडमिंटन
(e) इनमें से कोई नहीं

=> Answer-d

15➤ Q15. निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन सही है?
(a) P – मंगलवार
(b) टेनिस – शनिवार
(c) C – शनिवार
(d) P – हॉकी
(e) तीरंदाजी – बुधवार

=> Answer-d

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top