Environment GK Questions in Hindi। पर्यावरण से सम्बन्धित बार-बार पूछे जाने वाले 25 महत्वपूर्ण प्रश्न

SSC EXAM 24|7
0
नमस्कार दोस्तों, जैसा कि आप जानते हैं हम हमेशा आपको Latest and Updated Gk Questions with Answers प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करते हैं।आज इस पोस्ट में हम आपको उपलब्ध करा रहे हैं Environment and Biodiversity GK questions and Answers. और यह GK Questions on Environment and Biodiversity आपको इस विषय पर अपने ज्ञान का मूल्यांकन करने में मदद करेगी।यह विषय में कुशलता आपको किसी भी प्रतियोगी परीक्षा जैसे NDA, CDS, SSC CGL, SSC MTS, SSC CHSL, State PSCs, Railways, UPSC, TET, CTET आदि में अच्छे अंक प्राप्त करने में मदद करेगा।😀


कुछ सवालों के झलक :

  • वायुमंडल में ओजोन परत हमारी रक्षा किन किरणों से करती है ? 
  • भारत में वन अनुसंस्थान केंद्र कहॉ स्थित है ?  
  • C S T का मतलब है ?  
  • भारत में अधिकांश वन संपदा का मालिक कौन है ? 
  • हम चारो ओर जिन दशाओं से घिरे हुए है, उनका योग क्या कहलाता है ?  
  • पर्यावरण का सन्तुलन बनाये रखने के लिए वनान्तर्गत क्षेत्रफल कितना प्रतिशत होना चाहिए ?  
अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो नीचे दिए गए ग्रुप कोई Join कर ले 👇

Whatsapp Group Join Now
Telegram Channel Join Now


टेस्ट देने के लिए Start The Quiz पर क्लिक करें 👇

Q ➤ 1. वायुमंडल में ओजोन परत हमारी रक्षा किन किरणों से करती है ?


Q ➤ 2. परॉक्सीसिटिक क्या है ?


Q ➤ 3. ' ग्रीन हाउस प्रभाव ' के कारण पृथ्वी का तापमान क्या होता है ?


Q ➤ 4. भारत में सबसे अधिक वन किस प्रदेश में है ?


Q ➤ 5. वायुमंडल में कौन - सी गैस सर्वाधिक पायी जाती है ?


Q ➤ 6. किसी क्षेत्र में पेड़ो के उगने के लिए अपेक्षित न्यूनतम तापमान कितना होना चाहिए ?


Q ➤ 7. भारत में वन अनुसंस्थान केंद्र कहॉ स्थित है ?


Q ➤ 8. वनरोपण प्रक्रिया किसकी है ?


Q ➤ 9. भारत में अधिकतम वनाच्छादन क्षेत्र कौन - सा है ?


Q ➤ 10. हरा सोना किसे कहा जाता है ?


Q ➤ 11. भारत में अधिकांश वन संपदा का मालिक कौन है ?


Q ➤ 12. वन महोत्सव किससे संबंधित है ?


Q ➤ 13. सोपान कृषि कहॉ की जाती है ?


Q ➤ 14. पर्यावरण अध्ययन की प्रकृति कैसी है ?


Q ➤ 15. हम चारो ओर जिन दशाओं से घिरे हुए है, उनका योग क्या कहलाता है ?


Q ➤ 16. वैश्विक पर्यावरण के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण वन कौन - सा है ?


Q ➤ 17. पर्यावरण उन बाहरी दशाओं और प्रभावों का योग है, जो पृथ्वी तल पर जीवों के विकास चक्र को प्रभावित करते है। यह कथन किसने दिया है ?


Q ➤ 18. पर्यावरण एक बाह्य शक्ति है, जो कि हमें प्रभावित करती है। यह कथन किनका है ?


Q ➤ 19. विश्व में पर्यावरण जागरूकता की शुरूआत किसने की थी ?


Q ➤ 20. पर्यावरण का जैविक कारक क्या है ?


Q ➤ 21. यह कथन किसका है, कि जीवों के पारिस्थितिक कारकों का योग पर्यावरण है ?


Q ➤ 22. पर्यावरणीय निश्चयवाद के प्रतिपादक कौन थे ?


Q ➤ 23. वर्ष 2002 को संयुक्त राष्ट्र संघ ने किसका अंतर्राष्ट्रीय वर्ष घोषित किया है ?


Q ➤ 24. विश्व पर्यावरण दिवस किस तारीख को मनाया जाता है ?


Q ➤ 25. पर्यावरण का सन्तुलन बनाये रखने के लिए वनान्तर्गत क्षेत्रफल कितना प्रतिशत होना चाहिए ?


Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top