Puzzle Quiz
1➤ Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक ढेर में नौ डिब्बे अर्थात् P, Q, R, S, T, U, V, W, और X एक के ऊपर एक रखे गए हैं। सबसे नीचे वाले ढेर को क्रमांक 1 दिया गया है, इसके ऊपर वाले ढेर को क्रमांक 2 दिया गया है, और इसी तरह सबसे ऊपर वाले ढेर को क्रमांक 9 दिया गया है। सभी जानकारी एक ही क्रम में हों जरूरी नहीं है। डिब्बे P और डिब्बे X के बीच तीन डिब्बे रखे गए हैं। डिब्बे X और डिब्बे Q के बीच दो डिब्बे रखे गए हैं। डिब्बे W को डिब्बे Q से चार स्थान ऊपर रखा गया है। डिब्बे W और डिब्बे R के बीच चार डिब्बे रखे गए हैं। डिब्बे R और डिब्बा S के बीच दो डिब्बे रखे गए हैं। डिब्बा U, डिब्बा S के आसन्न रखा गया है। डिब्बा T, डिब्बा V के नीचे रखा है, लेकिन ठीक नीचे नहीं। डिब्बा V सबसे ऊपर नहीं है।
Q1. डिब्बा U और डिब्बा P के मध्य कितने डिब्बे रखे गए हैं?
(a) तीन
(b) एक
(c) दो
(d) कोई नहीं
(e) तीन से अधिक
2➤ Q2. निम्नलिखित में से कौन सा डिब्बा, डिब्बा R के तीन स्थान नीचे रखा गया है?
(a) डिब्बा T
(b) डिब्बा X
(c) डिब्बा V
(d) डिब्बा U
(e) इनमें से कोई नहीं
3➤ Q3. ऊपर से डिब्बा Q का स्थान क्या है?
(a) दूसरा
(b) तीसरा
(c) पांचवां
(d) सातवां
(e) चौथा
4➤ Q4. डिब्बा P के नीचे कितने डिब्बे रखे गए हैं?
(a) पांच
(b) तीन
(c) एक
(d) छह
(e) दो
5➤ Q5. निम्नलिखित में से कौन सा डिब्बा सबसे ऊपरी स्थान पर रखा गया है?
(a) U
(b) W
(c) P
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं
6➤ Direction (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और उसके अनुसार प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
दस मंजिला इमारत में दस लोग रहते हैं। भूतल का क्रमांक 1 है, इसके ऊपर 2 है और इसी प्रकार शीर्ष तल का क्रमांक 10 है। T चौथी मंजिल पर रहता है। S और T के बीच दो व्यक्ति रहते हैं। X और S के बीच चार लोग रहते हैं। Q, X के ठीक नीचे रहता है। Q और P के बीच चार लोग रहते हैं। R, P के दो मंजिल ऊपर रहता है। C, E के ठीक ऊपर रहता है। U, D के नीचे रहता है।
Q6. दूसरी मंजिल पर कौन रहता है?
(a) Q
(b) D
(c) P
(d) X
(e) इनमें से कोई नहीं
7➤ Q7. C और R के मध्य कौन रहता है?
(a) P
(b) T
(c) S
(d) E
(e) इनमें से कोई नहीं
8➤ Q8. पांचवीं मंजिल पर कौन रहता है?
(a) P
(b) D
(c) U
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं
9➤ Q9. T के ऊपर कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) दो
(b) चार
(c) छह
(d) पाँच
(e) इनमें से कोई नहीं
10➤ Q10. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और एक समूह बनाते हैं। निम्नलिखित में से कौन समूह से संबंधित नहीं है?
(a) U, Q
(b) R, C
(c) T, P
(d) S, C
(e) S, D