Medieval India History for SSC Exam Mock Test-2

SSC EXAM 24|7
0
दोस्तों, जैसा कि आप जानते हैं किमध्यकालीन भारत का इतिहास जीके प्रश्न SSC CGL , SSC CHSL, SSC MTS, UPSC, Railway और अन्य प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में विशेष महत्व रखते हैं। साथ ही, परीक्षा में अधिकतम 5 से 6 अंको के भारतीय इतिहास जीके प्रश्न पूछे भी जा सकते हैं। जिस कारण से छात्रों को भारतीय इतिहास का सामान्य ज्ञान होना अतिआवश्यक है। ऐसे में यदि आप बड़ी संख्या में प्राचीन भारतीय इतिहास जीके प्रश्नों की खोज में हैं, तो यह ब्लॉग आपकी बहुत मदद कर सकता है।
इस लेख में आपको मध्यकालीन भारत का इतिहास (Medieval Indian History in Hindi) संबंधी प्रश्न और उत्तर दी गई है। जिसमें बताया गया है कि मध्ययुगीन काल भारत के इतिहास में एक महत्वपूर्ण अवधि है, क्योंकिक्यों यह भारतीय कला और भाषाओं, ओं संस्कृति, धर्म, ऐतिहासिक घटनाओं, ओं शासकों आदि के विकास से संबंधित है।

Medieval history of India


दिल्ली सल्तनत प्रेक्टिस सेट

  • आपके पास प्रत्येक प्रश्न का उत्तर देने के लिए 30 सेकंड होंगे। 
  • इस टेस्ट को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती होती है तो कमेंटबॉक्स में हमे इससे अवगत कराएं।



Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top