नमस्कार दोस्तों अक्सर हम SSC के EXAM में रसायन विज्ञान(Chemistry) से एक या दो प्रश्नों को हर बार हमें परीक्षा में सामना करना पड़ता है इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए रसायन विज्ञान(Chemistry) से संबंधित कुछ प्रश्नों को आज के पाठ्यक्रम में शामिल किए हैं यह सभी Question पिछले कुछ सालों से SSC के सभी EXAM में पूछे गए हैं
अधातुएँ और उनके यौगिक प्रेक्टिस सेट
- आपके पास प्रत्येक प्रश्न का उत्तर देने के लिए 30 सेकंड होंगे।
- इस टेस्ट को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती होती है तो कमेंटबॉक्स में हमे इससेअवगत कराएं।